कानुपर मे जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद को लेकर दो पक्ष भिडे, पुलिस पर पथराव

Update: 2022-06-03 11:33 GMT

कानपुर। कानुपर मे बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध मे बाजार बंद कराने को लेकर अल्पसंख्यक समाज की पुलिसकर्मीयो से भिंडत हो गई। जिसके बाद उन्होने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमे दो लोगो के घायल होने की खबर है। जिसके बाद हालत तनावपुर्ण बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार परेड चौराहे के पास जुमे की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समाज बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध मे बाजार बंद कराने निकले थे। जिसका दुसरे समाज ने विरोध किया तो दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। जिसके बाद दोनो पक्षो मे हिसंक झडप हुई।

इस दोरान पथराव, गोलीबारी और बमबारी की होने की खबर आ रही है। ये बाजार बंद मुस्लिम संगठनो ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध मे बुलाया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसबल पर भी पथराव किया गया। जिसके बाद पुलिसबल को स्थिति संभालने के लिए लाठी चार्ज करना पडा। कानुपर मे हुई इस घटना के बारे मे कानुपर नगर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण मे है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 17 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। माहौल बिगाडने वाले किसी दोषी को बख्शा नही जाएगा।


Similar News