ज्ञानवापी मामले पर मायावती का बीजेपी पर हमला, बेरोजगारी और महगांई पर नही ध्यान बीजेपी आज़ादी के वर्षों के बाद धार्मिक स्थलों को बना रही निशाना
मायावती ने कहा कि ऐसे मामलो से हमारा देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर ही होगा।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के साथ ही पुरे भारत मे इस समय ज्ञानवापी का मामला चर्चा मे है। जिसमे हिन्दु पक्ष के वकील शिवलिंग मिलने की बात कर रहे है तो मुस्लिम पक्ष उसको फव्वारा बता रहे है। जिसके बीच सुप्रीम कोर्ट ने इसकी कडी सुरक्षा के निर्देश दे दिए है। इसी बीच यूपी मे अलग-अलग राजनैतिक पार्टीयो के नेताओ के बयान भी सामने आ रहे हैं। जिसमे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इसको हर्ष का विषय बता रही है, तो विपक्षी पार्टीयां बीजेपी पर धार्मिक सोहार्द बिगाडकर आपस मे लडाने का आरोप लगा रही है। इस सबके बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस मामले को महगांई व बेराजगारी से ध्यान भटकाने वाला बताया है।
मायावती ने ज्ञानवापी के मामले पर कहा कि इस तरीके के माहौल से देश में शांति सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है जिस तरीके से बेरोजगारी और आसमान छू रही महंगाई पर ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी व उनके सहयोगी दल के लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे है। धार्मिक स्थलों को जो निशाना बनाया जा रहा है वह बहुत ही गलत है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह एक षडयंत्र के साथ किया जा रहा है। जिसमे सभी को सर्तक रहना होगा। उन्होने कहा कि ऐसे मामलो से देश मे धार्मिक नफरत की दीवार खडी होने की संभावना है। जिससे हमारा देश और कमजोर होगा। इस पर बीजेपी को ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही एक धर्म विशेष के तहत नाम परिवर्तन के मामले पर इससे देश में शांति और भाईचारे के माहौल खत्म होगा।