जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान

Update: 2022-05-20 05:40 GMT
उत्तर प्रदेश। पिछले करीब 27 महीनो से जेल मे बंद सपा विधायक आजम खान के लिए आज की सुबह सुकुन लेकर आई हांलाकि उनकी रिहाई की खबर कल ही आ गई थी, जिसके बाद आज सवेरे कागजी कार्यावाही पुरी होने के बाद सीतापुर जेल से उन्हे जमानत पर रिहाई मिल गई। सूत्रो के अनुसार उन्हे शत्रु संपत्ति और तीन स्कूलो की कथित फर्जी मान्यता के प्रकरण मे आजम खान को जमानत देने के आदेश रामपुर के न्यायलय ने कल ही जारी कर दिए थे। आज सुबह उनके दोनो बेटे और शिवपाल यादव ने उन्हे सीतापुर जेल से रिहाई के बाद रिसीव किया। सीतापुर जेल के बाहर आजम खान के समर्थको की भारी भीड जमा थी, जिनको देखकर आजम खान ने भावुक होते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।


सीतापुर जेल से बाहर निकलकर आजम खान पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। जहां आजम खान ने समर्थकों से मुलाकात की और नाश्ता किया। समर्थकों से गले मिलते वक्त आजम खान भावुक भी नजर आए। यहां से आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए।


अखिलेश ने ट्वीट से किया आजम का स्वागत



अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक माननीय श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों.मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!


Similar News