धर्म छिपाकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर कर रहा था ब्लैकमेल पुलिस ने दबोचा
सोशल मिडिया पर नदीम अहमद खान ने नील बनकर की थी छात्रा से दोस्ती;
बागपत। धर्म छिपाकर शामली की एक छात्रा को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले दुसरे संप्रदाय के युवक को पुलिस ने दबोचकर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बडौत के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा शामली जनपद के एक गांव की रहने वाली है। सोशल मीडिया के जरिये उसकी पहचान एक युवक से हुई। जिसने अपना धर्म छिपाकर उससे दोस्ती की। युवक ने छात्रा को अपना नाम नील बताया। सोशल मीडिया से शुरू हुई बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर ले लिए।
इसके बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी। नजदीकियां बढ़ गईं। छात्रा ने युवक से मिलना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा को युवक के दुसरे धर्म के होने का पता चला तो आरोपी युवक उसको ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी द्वारा छात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसको अपना मुंह बंद करने के लिए कहा। जिसके बाद पीडित छात्रा ने सारी बात अपने परिजनो से बताई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नदीम अहमद खान उर्फ कबीर खान रूद्रपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।