यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले

Update: 2021-02-02 03:23 GMT

लखनऊ-शासन द्वारा देर रात दस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इधर से उधर कर टाप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। 

अरविंद कुमार को अब एसीएस औद्योगिक विकास बनाया गया है।

राधा एस चौहान एसीएस वित्त बनी,

संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया

संजीव मित्तल एसीएस वाणिज्यकर बने

रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास बने,

दीपक कुमार से नगर विकास हटा,

प्रमुख सचिव आवास बने रहेंगे दीपक कुमार,

आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बने,

चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का भी चार्ज,

आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग हटा,

एम देवराज बिजली के नए चेयरमैन बने,

एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे,

आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा,

मुख्यमंत्री के सचिव हैं आलोक कुमार तृतीय,

Similar News