MUZAFFARNAGAR-कांवड़ मार्ग पर करंट से युवक की मौत, मचा हड़कम्प

नगरपालिका के विद्युत पोल के नंगे तार से करंट फैलने का आरोप, परिजनों ने नहीं कराया मृतक का पोस्टमार्टम, सुबह हरकत में आये पुलिस, प्रशासन और पालिका के अफसर, मौके पर जाकर की जांच पड़ताल, मांगी रिपोर्ट;

Update: 2025-07-10 10:44 GMT

मुजफ्फरनगर। मूसलाधार बारिश के बीच देर रात हुए एक हादसे में कांवड़ मार्ग से गुजरते एक युवक की विद्युत करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। उन्होंने डिवाईडर को तोड़ दिया और युवक की मौत को लेकर नगरपालिका, विद्युत विभाग को जिम्मेदारी बताया। एक युवक ने करंट की चपेट में आकर पानी में गिरे युवक को लकड़ी के सहारे हटाने का प्रयास भी किया। बाद में पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने भी रोष जताया, लेकिन बिना कार्यवाही के शव घर ले गये और गुरूवार को जनाजा सुपुर्दे खाक कर दिया। घटना कांवड़ मार्ग पर होने के कारण पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मचा नजर आया और अफसरों ने सुबह मौके का निरीक्षण करते हुए जांच के आदेश दिये।


बुधवार की रात शहर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से हर जगह भयंकर जलभराव हो गया। शहरी क्षेत्र में कांवड़ मार्ग कच्ची सड़क पर भी कई जगह भारी जलभराव हो रहा था। लोगों का कहना है कि बारिश और जलभराव के बीच ही मदीना चौक के पास एक युवक सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इसी बीच डिवाईडर के पास पहुंचने पर युवक को करंट लगा और वो पानी के बीच ही गिरकर बेसुध हो गया। घटना के दौरान एक दूसरा युवक उसे लकड़ी की डंडी के सहारे हटाकर बचाने का प्रयास करता है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। सिविल लाइन थाना की पीआरवी 2203 ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहंुचाया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। अस्पताल लाने वाले पीआरवी पर तैनात हैड कांस्टेबल मौहम्मद असलम ने बताया कि पहले युवक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में मृतक की पहचान 22 वर्षीय समद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी बझेडी रोड सैफी कालोनी के रूप में हुई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं लोगों में घटना को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो गया। उन्होंने डिवाईडर को तोड़ दिया और आरोप लगाया कि नगरपालिका द्वारा पथ प्रकाश के लिए लगाई गये स्ट्रीट लाइट पोल से निकल रहे तार के करंट से ही युवक समद की मौत हुई है। उन्होंने कार्यवाही की मांग की। वहीं युवक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। पंचनामा भरने के बाद शव रात्रि में ही परिजनों को सौंप दिया गया था। गुरूवार की सुबह परिजनों ने समद के जनाजे को सुपुर्दे खाक कर दिया।


कांवड़ मार्ग पर घटना को लेकर प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। गुरूवार को सुबह सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, सीओ सिटी राजू कुमार साव और नगर पालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। यहां विद्युत पोल से निकल रहे तार का भी जायजा लिया और लोगों के बीच ही उस तार को चलती लाइन में पथ प्रकाश प्रभारी जेई जितेन्द्र कुमार ने अपने हाथ में पकड़कर दिखाया। लोगों ने विद्युत पोल की लाइटिंग की जांच कराने की मांग की, इस पर डिवाईडर तुड़वाकर लाइन चैक करने के लिए काम शुरू कराया गया। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे कांवड़ मार्ग कच्ची सड़क पर बारिश के बीच एक युवक की अचानक सड़क पार करते समय डिवाईडर के पास मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि विद्युत करंट से मौत हुई है। ऐसे में मौके पर जाकर पालिका, विद्युत विभाग की तकनीकी टीम से परीक्षण कराया गया। प्रथम दृष्टया करंट से मौत होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई और नंगे तार का फाल्ट भी नहीं मिला है, फिर भी जांच के आदेश देते हुए पालिका और विद्युत विभाग से सुरक्षा सम्बंधी रिपोर्ट मांगी गई है। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर गहन परीक्षण के आदेश दिये गये हैं।

विद्युत पोल इंन्सुलेटिड, तार नंगा नहीं करंट कहां से आया

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के साथ मौके पर निरीक्षण किया गया है। जांच में डिवाईडर पर लगे पालिका के पथ प्रकाश विद्युत पोल से करंट की संभावना नहीं मिली है, क्योंकि विद्युत पोल को इन्सुलेटिड कराया गया है और जो तार डिवाईडर से निकला बताया गया है, वो भी कई लेयर में इन्सुलेटिड पाया गया है। इंजीनियर और तकनीकी टीम से भी परीक्षण कराया गया है। दो पोल के बीच का डिवाईडर तोड़कर अंडरग्राउंड लाइन चैक करने के लिए भी कहा गया है। पथ प्रकाश प्रभारी जेई जितेन्द्र कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यहां से करंट लगने की संभावना से उन्होंने भी इंकार किया है। ईओ ने कहा कि रात्रि में भयंकर बारिश थी, दो से ढाई फीट पानी लम्बे क्षेत्र तक भरा हुआ था। ऐसे में पानी में कहीं से भी करंट आने की पूरी संभावना है, यह किसी की दुकान, मकान या विद्युत विभाग के पोल एवं ट्रांसफार्मर से भी आ सकता है। इस सम्बंध में प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। सुझाव दिया गया है कि ऐसी भयंकर बारिश के दौरान जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति को बंद किया जाये ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Similar News