बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट फैलने से भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, परिवार को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा

Update: 2025-07-28 05:09 GMT

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। देर रात जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 29 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, करीब रात 2 से 3 बजे के बीच जब बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए मौजूद थे, तभी एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। इसकी वजह से शेड में करंट फैल गया और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान भगदड़ में कई लोग कुचल गए।

मृतकों में प्रशांत कुमार (22 वर्ष, निवासी मुबारकपुरा लोनीकटरा) और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए और डीएम-एसपी सहित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त मंदिर परिसर में हजारों की भीड़ जमा थी।

Similar News