दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिलाध्यक्ष ने डीएम कार्यालय पर दिया धरना, ज्ञापन सौंपा;
मुजफ्फरनगर। भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर धरना दिया। इस प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि दलितों के उत्पीड़न के मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई भी गंभीर कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में समाज में रोष का वातावरण बना हुआ है। नई मंडी थाने में ऐसे ही दर्ज मकदमे में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया। इस दौरान डीएम के नाम दिये ज्ञापन में संगठन की ओर से कहा गया है कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही मुजफ्फरनगर जनपद में भी दलितों पर गंभीर अत्याचार और उत्पीड़न हो रहा है। शिकायत करने पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। नई मंडी में दर्ज एक एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। कहा कि इसके उलट वादी को ही बार बार पुलिस थाने बुलाकर परेशान कर रही है। दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसा ही हाल है, इसके खिलाफ आवाज उठाने पर विकास कुमार ने कहा कि मंडी पुलिस यदि मुकदमा अपराध संख्या-232 सन 2025 के अंतर्गत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो संगठन आंदोलन करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से विकास कुमार के अलावा रूबी रानी, अजय कुमार, हिमांशु कुमार, रोहित कुमार, निकुल कुमार, नीरज, देशराज और अमित कुमार आदि मौजूद रहे।