नवागंतुक एसएसपी संजय कुमार का व्यापारी नेताओं ने किया अभिनंदन

आईपीएस संजय ने पेश की ईमानदार व्यवस्था की मिसालः कृष्णगोपाल;

Update: 2025-05-23 10:20 GMT

मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल की अगुवाई में संगठन से जुड़े व्यापारियों ने शुक्रवार को नवागंतुक एसएसपी संजय वर्मा का पुलिस कार्यालय पहुंचकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। कृष्णगोपाल मित्तल ने कहा कि संजय वर्मा ने जिले में पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ही ईमानदार व्यवस्था की मिसाल पेश की है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, जिलाध्यक्ष सर्राफा एसो. पवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु मित्तल सर्राफ, जिला महामंत्री विशाल जैन, जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह द्वारा जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का पटका पहनाकर व बुके भेंट करते हुए स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति संजय मिश्रा ने कहा कि नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया है, हमें पूर्ण आशा है कि उनके द्वारा व्यापारिक समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्राथमिकता द्वारा हल कराया जाएगा।

Similar News