एम.जी. पब्लिक स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ
पहले दिन की गतिविधियों की शुरूआत बच्चों ने योगाभ्यास से की;
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में आठ दिवसीय समर कैंप का विधिवत शुभारंभ हुआ, इसके माध्यम से गर्मियों के अवकाश को यादगार बनाने के लिए एक रोमांचक और ज्ञानवर्धक यात्रा प्रारम्भ हुई। पहले दिन की गतिविधियों की शुरूआत बच्चों ने योगाभ्यास से की और इसके बाद अपनी खेल, कला, नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए अलग अलग गतिविधियों में प्रतिभाग किया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में अवकाश के इन दिनों का सार्थक उपयोग करते हुए बच्चों को खेल ही खेल में सीखने का अवसर उपलब्ध कराने और गर्मियों के अवकाश को यादगार बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण में एक आठ दिवसीय समर कैंप का आज शुभारंभ किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा-8 तक के करीब 150 छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। पहले दिन की शुरूआत बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया गया। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने खेल और टीम टास्क जैसी चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रमाणित करते हुए सुन्दर प्रदर्शन किया। बताया कि योगाभ्यास के बाद बच्चों ने नॉन फायर कूकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट में भाग लिया और वेस्ट एवं पेपर से साज सज्जा की वस्तुएं, एनीमल पिक्चर आदि बनाना सीखा। बच्चों में कौशल विकास के लिए उनको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कराने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। यह उन्हें नई चीजें सीखने, टीम भावना विकसित करने और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में मदद करता है। खेल, कला और योग जैसी गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। समर कैंप का समापन 31 मई को किया जायेगा। इस दौरान पूरे सप्ताह समर कैंप में बच्चों को रचनात्मक, ज्ञानवर्धक एवं शारीरिक विकास से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से जागरुक करते हुए कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थियों को योग, खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। प्रथम दिन समर कैंप का मुख्य आकर्षण आनंदमय नृत्य सत्र रहा। इसके साथ ही बच्चों ने अन्य मनोरंजक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।