यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढावा

प्रदेश के दस बडे शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की तैयारी है।

Update: 2020-08-28 07:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की तैयारी के बीच दावा किया जा रहा है कि इससे रोजगार बढ़ेगा वहीं प्रदूषण रोकने में मदद मिलेगी। प्रदेश के दस बडे शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की तैयारी है।

यातायात व्यवस्थ में बडे बदलाव के बीच प्रदेश शासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग को कार्य योजना भेजी हैं। भारत सरकार की नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना 2020 के तहत उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, झांसी, फतेहपुर व गोरखपुर में मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा। आटोमोबाइल कंपनियो को इलेक्ट्रिक वाहनों के माॅडल तैयार करने का जिम्मा सौंपा जा रहा है। दावा है कि इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की बचत भी होगी।

Similar News