'नवाबों की मिलकियत' पर मुजफ्फरनगर मे तीखी तकरार!

दहशत का नया साल-एक नोटिस से व्यापारी बेहाल-एसडी कॉलेज मार्किट प्रकरण में अभी आंदोलन की राह से मुंह मोड़ रहे व्यापारी नेता, बीच का रास्ता निकालने पर दिया जा रहा है भरपूर जोर।;

Update: 2022-12-29 10:27 GMT

मुजफ्फरनगर। एसडी मार्किट के अस्तित्व पर छाये संकट के बीच कल तक बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करने और आरपार की लड़ाई लड़ने की हुुंकार भरने वाले व्यापारी और नेताओं के सुर गुरूवार को बदले हुए नजर आये। आज एसडी मार्किट परिसर में दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन की सभी मार्किट के व्यापारी नेताओं और प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। इससे पहले ही कुछ व्यापारी नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि अभी किसी आंदोलन की राह पर चलने के बजाये मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर करते हुए मार्किट का मालिकाना हक रखने वाले जिम्मेदारों से बात की जायेगी।

न्यू एसडी कॉलेज मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव ने बताया कि अभी किसी भी प्रकार के आंदोलन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सभी एसोसिएशन और मार्किट की संयुक्त सभा बुलाई गई। इसमें दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। उनसे मिले भी थे। मार्किट में एसोसिएशन का काम देखने वाले मैनेजर जसंवत सिंह और अनिल कुमार से भी मिलकर मामले को समझा गया है। अनिल नामदेव ने बताया कि उनका कहना है कि व्यापारियों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, कुछ भी गलत नहीं किया गया है, सभी दस्तावेज उनके पास हैं। एसोसिएशन के संरक्षक और भाजपा नेता राकेश कंसल ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि अभी आंदोलन के लिए कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया है। सात दिन का समय भले ही प्रशासन ने दिया हो, लेकिन व्यापारी चीजों को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

एसोसिएशन की 4-5 मार्किट हैं, सभी मिलकर इसमें निर्णय लेंगे। हमने एसोसिएशन के सचिव डॉ. चन्द्र कुमार जैन से वार्ता की है। उनका कहना है कि सभी दस्तावेज उनके पास हैं। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं होने का भरोसा दिया है। राकेश कंसल का कहना है कि इतनी बड़ी मार्किट दशकों से चल रही है, वह स्वयं यहां 1982 से व्यापार कर रहे हैं, कभी भी इस तरह की चीजें या बात सामने नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन का निर्णय आगे लिया जा सकता है। बता दें कि वर्तमान में दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन जोकि शासन की व्यवस्था के अनुसार रजिस्टर्ड कराई गई है, में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सोमांश प्रकाश अध्यक्ष, डॉ. चन्द्र कुमार जैन, सचिव, हरीभूषण गुप्ता उपाध्यक्ष और आकाश कुमार सह सचिव हैं। एसोसिएशन का कार्यालय सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलेज के पास ही चलाया जा रहा है। इसमें एसोसिएशन की मार्किट व शिक्षण संस्था के कामकाज को मैनेजर जसवंत सिंह और अनिल कुमार आदि देखते हैं। इनके जिम्मे ही मार्किट के दुकानदारों से किराया वसूलना, मार्किट में दुकानों का स्थानांतरण व अन्य मामलों में कार्यवाही, रख रखाव तथा निर्माण आदि के मामले देखे जाते हैं। ज्यादातर व्यापारियों का सम्पर्क जसवंत व अनिल से रहता है, या फिर सचिव डॉ. चन्द्र कुमार व्यापारियों से जुड़े रहते हैं।

अब मार्किट के दुकानदारों को नोटिस की तैयारी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और क्षतिपूर्ति के रूप में 189 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा कराने का नोटिस दिये जाने के बाद अफसर शांत नहीं है। अब इस मामले में एसोसिएशन की सभी 4-5 मार्किट के दुकानदारों को व्यक्तिगत नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह मार्किट पालिका की भूमि पर बनी हैं और लीज खत्म हुए भी चार दशक बीत चुके हैं, अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन और किराया जमा न कराने के आरोप में कार्यवाही हुई है। ऐसे में अब जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर इन मार्किट के सभी दुकानदारों को पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। इन नोटिसों के तहत दुकानदारों को अपना किरायानामा पालिका प्रशासन के साथ अनुबंधित कराने के लिए कहा जायेगा और हो सकता है कि दुकानदारों से भी क्षतिपूर्ति वसूली के लिए कार्यवाही की जाये।

अबू शहीद और रूस्तम अली खान की थी यह बेशकीमती जायदाद

मुजफ्फरनगर जिले की सबसे बेशकीमती जिस जमीन पर नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोगों ने अफसरों के साथ साठगांठ का खेल रचकर बहुमंजिला इमारत बना दी गयी, वह भूमि दरअसल किसी जमाने में यहां सत्ता चलाने वाले नवाबजादों के परिवारों की जायदाद रही है। नवाबों की इस पुश्तैनी जायदाद के नजूल भूमि के रूप में चले जाने पर मालिकाना हक नगरपालिका परिषद् का हो गया था। किसी जमाने में नवाबों की इस जायदाद पर अब बड़ी तकरार हो रही है। पालिका के ईओ हेमराज सिंह के द्वारा जो नोटिस दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को 27 दिसम्बर को दिया गया है, उसमें किये गये उल्लेख के अनुसार यह भूमि दो खसरा नम्बरों के तहत नजूल की भूमि के रूप में पालिका प्रशासन के मालिकाना हक में आई थी। ईओ के अनुसार इसमें महाल गैर दाईयान पट्टी खेवट नम्बर 24 व मिलकियत सरकार अमिलकियत हुकूमत सुबजेजात खसरा नम्बर 819 के अन्तर्गत कुल क्षेत्रफल 0.440 हेक्टेयर भूमि अबू शहीद और महाल खेवट नम्बर 11 सरकार दौलतमदार खसरा नम्बर 820एम के अन्तर्गत क्षेत्रफल 0.1330 हेक्टेयर भूमि रूस्तम अली खान की जायदाद रही है। 

Similar News