घूमने निकले पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी गोली

घटना उस वक्त हुई जब वह दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रहे थे।

Update: 2020-09-22 06:55 GMT

जौनपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी।

घटना उस वक्त हुई जब वह दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रहे थे। आनन-फानन में घायल को बदलापुर सीएचसी लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। घटना की सूचना मिलने पर शुभचिन्तकों की भीड़ सीएचसी बिलासपुर पर लग गई। जानकारी के अनुसार बदलापुर कस्बे के सरोखनपुर वार्ड नंबर चार निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती देवी के पति सुरेश चंद्र सरोज हर बार की तरह मंगलवार सुबह भी इनोवा कार से बिजेथुआ महावीर दर्शन करने गए थे। इस दौरान उनके साथ लल्लू यादव निवासी बनगांव पट्टी, डाॅ राजकुमार यादव व इंद्रदेव मिश्र निवासी कमालपुर थे। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Similar News