MUZAFFARNAGAR--जिले के पांच सीओ का गैर जनपद तबादला
बुढ़ाना, जानसठ, मंडी और सदर सहित पांच सर्किल हुए खाली, मेरठ से डीएसपी रूपाली राय आईं, शासन द्वारा बीती रात किये गये 167 डिप्टी एसपी के तबादले, शकील अहमद कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात;
मुजफ्फरनगर। यूपी में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 167 अफसरों के बीती रात शासन द्वारा तबादले कर दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस उपाधीक्षकों, सहायक पुलिस आयुक्तों और सहायक सेनानायकों का स्थानांतरण किया गया है। तबादलों की इस जद में मुजफ्फरनगर भी आया है। यहां तैनात पांच पुलिस उपाधीक्षकों ;सीओद्ध के तबादले गैर जनपद कर दिये गये हैं। जिले से सीओ जानसठ का तबादला कमिश्नरेट लखनऊ किया गया है, बाकी चार डीएसपी का अलग अलग जिलों में डीएसपी के पद पर ही स्थानांतरण किया गया है। जबकि मेरठ जनपद से एक महिला डीएसपी को यहां पर तैनात किया गया है। जिले में एक साथ पांच पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला होने से हड़कंप मचा है। एक साथ जिले में पांच सर्किल खाली हो गये हैं।
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में एक बार फिर से पीपीएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। तबादला की इस जद में मुजफ्फरनगर जनपद भी आया है। यहां पर तैनात नौ डीएसपी में से पांच का तबादला गैर जनपद कर दिया गया है। साल 2019 से जनपद में डीएसपी पद पर तैनात 2014 बैच के पीपीएस अधिकारी शकील अहमद को सीओ जानसठ के पद से हटाकर शासन ने अब कमिश्नरेट लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया है। इसके साथ ही सीओ बुढ़ाना के पद पर कार्य कर रहे डीएसपी हिमांशु गौरव साल 2021 में जनपद में तैनात हुए थे, उनको जनपद फिरोजाबाद भेजा गया है। हिमांशु 2008 बैच के पीपीएस अफसर हैं।
सीओ ट्रैफिक एवं इलेक्शन के पद पर कार्य कर रहे साल 2015 बैच के अफसर शदर चन्द शर्मा 2021 से यहां पर तैनात रहे, उनको शासन ने अयोध्या में डीएसपी के पद पर तैनात किया है। सीओ सदर विनय कुमार गौतम जनपद में साल 2020 में आये थे। 2018 बैच के अफसर विनय कुमार गौतम को शासन ने अब सुल्तानपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया है। इसके साथ ही सीओ नई मंडी हेमंत कुमार साल 2021 में मुजफ्फरनगर में तैनात किये गये थे। वो 2016 बैच के पीपीएस अफसर हैं। हेमंत कुमार को जनपद जौनपुर में तैनात किया गया है। जिले से एक साथ पांच पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला होने के कारण चार सर्किल सहित पांच स्थान खाली हो गये हैं। बुढ़ाना, जानसठ, नई मंडी और सदर सर्किल में अब नये सीओ की तलाश है। शासन ने जनपद मेरठ में सीओ क्राइम के पद पर कार्यरत साल 2016 बैच की पीपीएस अफसर रूपाली राय को मुजफ्फरनगर में तैनात किया है। डीएसपी रूपाली राय साला 2021 से मेरठ जनपद में तैनात रही है।