शिक्षक हत्याकांड-दो चपरासियों के बयान कलमबंद, उत्तरपुस्तिका रिलीज

डीआईओएस ने रात्रि में ही सहारनपुर भिजवाई सभी उत्तर पुस्तिकाएं, डीसीएम भी छोड़ा, गवाह भी रवाना;

Update: 2024-03-20 10:05 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी आवास के सामने वाराणसी के शिक्षक की हैड कांस्टेबल द्वारा सरकारी कार्बाइन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर की गई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने माल मुकदमाती और गवाही के लिए कदम आगे बढ़ाया है। सिपाही को गत दिवस मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, तो वहीं घटना के चश्मदीद गवाह दोनों चपरासियों के पुलिस ने कोर्ट में पेश कर बयान कलमबंद कराये हैं। इसके साथ ही पुलिस ने डीसीएम और उत्तर पुस्तिकाओं को भी रिलीज कर दिया। इनको सहारनपुर जनपद में मूल्यांकन के लिए भेजा गया है।

बता दें कि 17 मार्च की रात को वाराणसी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर छह लोगों के साथ यहां एसएसपी आवास के समक्ष एसडी इण्टर काॅलेज पहुंचे शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की सुरक्षा में उनके साथ आये हैड कांस्टेबल मऊ निवासी चन्द्रप्रकाश यादव ने तंबाकू नहीं देने के विवाद में अपनी सरकारी कार्बाइन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया था। इसके बाद परिजनों के आने पर मंगलवार को शव सौंप दिया गया। मृतक धर्मेन्द्र के छोटे भाई जितेन्द्र की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर मंगलवार शाम जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही मामले के गवाह चपरासी जितेन्द्र मौर्य और कृष्ण प्रताप की पुलिस ने गवाही कराई है।


एसएचओ सिविल लाइन ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को ही दोनों गवाहों को कोर्ट में पेश कर धारा 164 के अन्तर्गत उनके बयान कलमबंद करा दिये हैं। इसके साथ ही उनको अपने घरों के लिए रवाना कर दिया है। वहीं घटना के बाद जब्त डीसीएम और उत्तर पुस्तिकाओं को भी माल मुकदमाती न मानते हुए रिलीज कर दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने विवेचना अधिकारी सीओ सिटी एएसपी व्योम बिन्दल के नेतृत्व में सभी उत्तर पुस्तिकाएं देर रात डीआईओएस डाॅ. धर्मेन्द्र के सुपुर्द कर दी गई थीं। डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड ये प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सहारनपुर जनपद भेज दिया गया है। इसके सम्बंध में बोर्ड को भी रिपोर्ट भेजी गयी है। डीसीएम में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपदों में उत्तर पुस्तिका जमा करानी थीं, लेकिन मुजफ्फरनगर की उत्तर पुस्तिकाओं को भी सहारनपुर भेजा गया है। एसएचओ ने बताया कि डीसीएम को भी रिलीज कर दिया गया है। 

Similar News