मुजफ्फरनगर। सदर तहसील स्थित पुरकाजी ब्लाॅक स्थित गांव गोधना में सदर तहसीलदार संजय सिंह ने खनन को रोकने के लिए आकस्मिक कार्यवाही करते हुए बड़ा मामला पकड़ा है। अवैध खनन करने वालो पर बड़ी कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।
इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार संजय सिंह ने खनन करते हुए 7 डंपर, 2 पोकलेन मशनी और 1 ट्रेक्टर सहित अन्य वाहन पकड़कर सीज कराये हैं। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार राजकुमार व इनुवल हंसन और पुलिस फोर्स मौजूद रहे।