लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, पति और परिवार पर प्रताड़ना का आरोप; सुसाइड से पहले बनाए दो वीडियो
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए, जिनमें उसने पति, जेठ और बहनोई पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक महिला का नाम सौम्या बताया जा रहा है, जो हाल ही में मायके से लौटकर लखनऊ आई थी और थाने के पास एक किराए के मकान में पति के साथ रह रही थी। रविवार को सौम्या ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
वीडियो में भावुक अपील: अब उम्मीद नहीं बची, किसी को छोड़ा न जाए। सौम्या द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में वह रोते हुए कहती है – ये लोग मुझसे मारपीट करते हैं, दूसरी शादी कराना चाहते हैं। जीजा संजय रायबरेली में पीएसी में है और भाई रणजीत एडवोकेट है, कहते हैं सब संभाल लेंगे। दहेज के लिए भी परेशान करते हैं। अगर मैं मर जाऊं तो मेरी प्रार्थना है कि किसी को छोड़ा न जाए। योगी-मोदी कहते हैं बेटी पढ़ाओ-बचाओ, लेकिन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मैं थाने गई, शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जीने की उम्मीद नहीं बची। इन लोगों ने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया है।
शादी से पहले भी किया था धोखा, रेप केस के बाद की थी शादी
सूत्रों के अनुसार, सौम्या और आरोपी सिपाही शादी से पहले भी लखनऊ में साथ रहते थे, लेकिन जब बात शादी की आई तो सिपाही ने इनकार कर दिया। इसके बाद सौम्या ने रेप का केस दर्ज कराया, जिसके दबाव में आकर जनवरी 2025 में दोनों ने मैनपुरी के मंदिर में शादी की थी।