जब अनलाॅक होते रह गए लाॅक डाउन में टूटते रिश्ते

लाॅकडाउन से फेमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। हाल में कोरोना काल में दोनों लाॅकडाउन में रहे और एक दूसरे को समझने के बाद उन्होंने तलाक का इरादा टाल दिया।

Update: 2020-10-14 09:29 GMT

लखनऊ। कोरोना काल में लाॅकडाउन ने तलाक के लिए आमादा पति पत्नी का रिश्ता बचा लिया। घर की चाहरदिवारी में कैद रहने के बाद उन्होंने एक दूसरे को समझा और अनलाॅक शुरू होते ही पहले अनलाॅक की ओर बढ रहे उनके रिश्ते फिर लाॅक हो गए।

मामला लखनऊ की रिया और आगरा के हिमांशु का है। 3 साल पहले 2017 मे रिया भाटिया के घरवालों ने कानपुर में उसकी शादी की थी। इसके बाद उसके और पति के रिश्तों में खटास आ गई। लाॅकडाउन के पहले दोनों तलाक की ओर बढ रहे थे। इस बीच लाॅक डाउन ना होता तो दोनों में तलाक की नौबत आ गई थी। लाॅकडाउन से फेमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। हाल में कोरोना काल में दोनों लाॅकडाउन में रहे और एक दूसरे को समझने के बाद उन्होंने तलाक का इरादा टाल दिया। इसके बाद रिया ने अदालत में जज के सामने जाकर कहा कि उन्हें तलाक नहीं साथ रहना मंजूर है तो जज साहब ने मिठाई खिलाकर दोनों को विदा किया।

Similar News