नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के चन्द्रशेखर भाजपा के ओमकुमार से 67,434 आगे
नगीना। आजाद समाज पार्टी के चन्द्रशेखर 67,434 मतों से अपने प्रतिद्वंदी से आगे है, जबकि भाजपा के ओमकुमार को 2,27592 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है साथ ही चन्द्रशेखर को 2,95,026 मत प्राप्त मिले है। वहीं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं मंे खुशी का माहौल है।