शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।
जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी समस्याएं जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखाधिकारी कार्यालय में लम्बित हैं, जिनका तुरंत निस्तारण होना चाहिए। कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने वेतन समय से मिलने और जनपद स्तर की लंबित समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने पर जोर दिया। धरने के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम 31 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन मुख्यमंत्री को तुरंत भेजा जाएगा और जनपद स्तर पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा।
धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने की जबकि संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार ने किया। धरने में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संरक्षक शिवकुमार यादव ने बताया कि आज प्रदेश के सभी जिलों में यह धरना आयोजित किया जा रहा है। यदि सरकार शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो अगला कदम बड़े आंदोलन का होगा।
धरने में जिले भर से सैकड़ों शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहें। इनमें सुनील त्यागी, रंजन सिंह पुण्डीर, प्रवीण कुमार शर्मा, ज्योति बाला, कुसुम लता, आदित्य कुमार सक्सेना, धर्मपाल सिंह, संजीव त्यागी, राहुल कुमार, रीना यादव, राखी कौशिक, रमन सिंह सहित अनेक शिक्षक शामिल रहें। इसके साथ ही उ0प्र0मा0 शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार त्यागी, जिला मंत्री गौरव चौधरी, प्रशांत शर्मा, संजीव ठाकुर, मनोज शर्मा आदि ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।