बेगराजपुर में लव जिहाद, गांव पहुंचे यशवीर महाराज ने पुलिस को चेताया
किशोरी के पिता ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, लड़की की बरामदगी न होने पर स्वामी यशवीर ने दी पंचायत करने की चेतावनी;
मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव बेगराजपुर में लव जिहाद का मामला गरमा गया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लड़की की बरामदगी न होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंगलवार को गांव पहुंचे संत यशवीर महाराज ने पुलिस को चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो पंचायत बुलाई जाएगी।
थाना मन्सुरपुर क्षेत्र के ग्राम बेगराजपुर निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी को गाँव का ही युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। पिता ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि किशोरी 18 अगस्त की सुबह पढ़ने के लिए घासीपुरा स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुँची और न ही घर वापस लौटी। परिजनों ने पहले रिश्तेदारी और आसपास तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने स्कूल में फोन कर जानकारी ली। स्कूल के शिक्षक ने बताया कि किशोरी उस दिन स्कूल आई ही नहीं। पिता ने कहा कि इसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने जिस युवक पर संदेह जताया, उसकी फैक्ट्री में जाकर जानकारी ली। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि युवक अरशद पिछले दो दिन से काम पर नहीं आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि गाँव का ही अरशद पुत्र इकराम उनकी किशोरी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। पीड़ित परिजनों ने पुत्री की बरामदगी व आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर योग साधना आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने मंगलवार को गांव बेगराजपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 24 अगस्त तक नाबालिग लड़की को बरामद नहीं किया गया तो गांव में आरोपी के घर के बाहर ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और परिजनों के साथ महापंचायत आयोजित की जाएगी। स्वामी यशवीर महाराज ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लड़की की बरामदगी होने तक धरना जारी रहेगा और दोषी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। परिजनों का कहना है कि घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर सकी है। मन्सूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के साथ ही किशोरी की तलाश की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।