छपार पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर गौकश दबोचे

पुलिस ने एक जिंदा गौवंश और अवैध असलहा किया बरामद, दो आरोपी हुए फरार;

Update: 2025-08-20 09:44 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस ने मंगलवार रात ग्राम महरायपुर से खुड्डा जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी शहजाद पुत्र याकूब घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी सालिम पुत्र कामिल पुलिस के हत्थे चढ़ा। दोनों आरोपी ग्राम खुड्डा, थाना छपार के निवासी बताए जा रहे हैं। मौके से एक जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण और दो तमंचे सहित जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो चार आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की जिसमें शहजाद घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे और खड़ी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि घायल आरोपी शहजाद हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ गौवध, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, आयुध अधिनियम और हत्या के प्रयास सहित आठ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार सालिम के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस टीम में उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव, उ0नि0 अनवर अव्वास, उ0नि0 रजत कुमार, है0का अमित कुमार, का0 वेदराम सिंह और का0 सोनवीर सिंह शामिल रहे।

Similar News