OPRATION SAVERA-छह लाख के गांजा-चरस सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने किया गुडवर्क, अवैध मादक पदार्थ सहित कार और फोन किये बरामद;
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अन्तर्गत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में शहर कोतवाली पुलिस ने भी दो शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब छह लाख रुपये कीमत का चरस और गांजा बरामद किया है।
शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में थाना पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार की शाम को चैकिंग के दौरान बड़कली कट के पास से एक बिना नम्बर आई -20 कार सवार दो लोगों अमन मनराल उर्फ दादा पुत्र दिनेश मनराल निवासी मनराल भवन पम्पा पुरी, कस्बा व थाना रामनगर जनपद नैनीताल व हाल पता वैभव श्रीवास्तव का मकान सुभाष नगर, थाना क्लेमैंट टाउन जनपद देहरादून उत्तराखण्ड तथा उसके साथी परिक्षित उर्फ बाबा पुत्र राजकुमार चौहान निवासाी जटौली थाना पटौदी जनपद गुरुग्राम हरियाणा को रोका गया। तलाशी लेने पर इनके पास 147 ग्राम चरस और 01.381 किलोग्राम गांजा एक आईटेन कार बिना नम्बर और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये शातिर किस्म का अपराधी है, जो नशे के सामानो की तस्करी करते है।
एसएचओ कोतवाली उमेश रोरिया ने बताया कि पूछताछ मे अभियुक्त अमन मनराल उर्फ दादा व परिक्षित उर्फ बाबा ने पुलिस को बताया कि यह गांजा और चरस उनके द्वारा हाइवे पर एक ट्रक ड्राईवर से बेचने के लिए खरीदा था, जिसका नाम पता हमें मालूम नहीं है और हम इसी तरह चरस और गांजे को सस्ते दामों पर खरीदकर बेच देते है और जो पैसा मिलता है उससे अपनी जरूरते पूरी कर लेते हैं। इन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नितिन कुमार व पवन प्रताप सिंह, कांस्टेबल राजू और रहीस आजम शामिल रहे।