मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग का दिन निकलने से पहले छापा

टाऊन हाल क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले व नई मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली में मार्निंग रेड के तहत की गई छापेमारी;

Update: 2022-06-08 05:44 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मे आज सवेरे फिर से बिजली विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमे टाऊन हाल क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले व नई मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली में मार्निंग रेड के तहत छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 2 दर्जन घरों तथा प्रतिष्ठान में बिजली चोरी होती पाई गई। निगम अधिकारियों ने संबंधित पर एफआइआर कराने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी।


बता दे कि गर्मी के दिनों में पारा चढ़ रहा है। दिन के समय तापमान 44 डिग्री और रात में भी 25 के पार जा रहा है। इन हालात में विद्युत भार बढ रहा है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर भी आवेर लोडेड हो रहे हैं। जिसके चलते विद्युत तारों तथा बिजली घरों में भी फाल्ट हो रहे हैं। निगम अधिकारियों ने ऐसे में लोड पर काबू पाने के लिए लोगों से बिजली की बचत करने एवं दिन के समय एसी आदि न चलाने की सलाह दी है। इसके अलावा बिजली चोरी के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है।


अधिशासी अभियंता डी सी शर्मा के अनुसार आज सुबह 4.00 बजे से बिजली विभाग टाउन हॉल मुज़फ्फरनगर की टीमो द्वारा बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर छापेमारी की गई है। जिसमें 18 जगहों पर चोरी पकड़ी गयी। पकड़े गए मामलो में FIR की कार्यवाही की जा रही हैं।





Similar News