पुलिस जांच में ग्राम प्रधान द्वारा, अपनी हत्या की साजिश रचने की शिकायत निराधार, झूठी पाई गई। दुधाहेडी के ग्राम प्रधान अशोक राठी ने 27 अप्रैल को मंसूरपुर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर बताया था कि गांव के दो व्यक्ति संजीव और अतुल उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत की सभी बिंदुओं पर जाँच की जो बिल्कुल झूठी पाई गई।