न्यू वॉल फेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया मॉडलिंग इवेंट और वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सुमित राठी इंडियन फुटबॉल प्लेयर मौजूद रहे;

Update: 2022-06-06 10:33 GMT

मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित रेडियो एस डी 90.8 एफएम में 5 जून रविवार को न्यू वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मॉडलिंग इवेंट मिस्टर एंड मिसेस न्यू फेस ऑफ मुजफ्फरनगर सीजन 6 आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और अपना टैलेंट दिखाया इसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर व सेलिब्रिटी गेस्ट इंटरनेशनल फुटबॉल वर्ल्ड कप विनर सुमित राठी जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया तथा कुछ जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें वह ड्रेसेस बाटी गई।



शो के कोरियोग्राफर मिस्टर मोहित मेहंदियान ने बताया की उनकी टीम द्वारा यह इवेंट ऑर्गेनाइज करवाया गया और इसमें अंकुर मैनी डायरेक्टर वह स्फूर्ति कौशिक ऑर्गेनाइजर रहे। अवि अरोरा, अतिन सेठी, रिया ,नैतिक मिश्रा ,उमा, टीम मेंबर रहे। मॉडलिंग इवेंट में नेशनल फुटबॉल प्लेयर सुमित राठी,.राजीव बालियान, निकिता शर्मा, मेघाली राठी ,जज रहे।



Similar News