Muzaffarnagar-मारूति नंदन की शोभायात्रा में आस्था व भक्ति का सैलाब

Update: 2023-04-06 14:25 GMT

मुजफ्फरनगर। भगवान श्री बालाजी के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरूवार को पूरा शहर भक्ति और आस्था के भगवा रंग में रंगा नजर आया। इस दौरान शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। श्री बालाजी धाम भरतिया कालौनी नई मंडी से स्वर्ण रथ पर सवार होकर श्री बालाजी महाराज भक्तों का कल्याण करने के लिए उनको दर्शन देने उनके घर द्वार पर पहुंचे तो भक्तों ने भी मारूति नंदन का स्वागत करने के लिए पलक पावडे बिछा दिये। अनेकों स्थानों पर शोभायात्रा में भगवान बालाजी, खाटू श्याम के रथों पर पुष्प वर्षा की गयी। बालाजी धाम पहुंचे मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने मंत्रोच्चार के और महाआरती के बाद भगवान श्री बालाजी महाराज को उनके स्वर्ण रथ पर विराजमान कराया। इसके बाद अतिथियों ने यात्रा का शुभारंभ किया। मंत्री कपिल देव ने मंदिर परिसर में केक काटकर भक्तों को भगवान श्री बालाजी जन्मोत्सव की बधाई दी और प्रसाद बांटा।


श्री बालाजी धाम मंदिर परिवार भरतिया कालौनी के द्वारा गुरूवार को भव्य समारोह के बीच श्री बालाजी जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन का मंदिर कमेटी के संरक्षक भीम सेन कंसल और अन्य पदाधिकारियों ने सतरंगी पगड़ी और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने भगवान श्री बालाजी की महाआरती सम्पन्न कराई और इसके बाद सैंकड़ों भक्तों की उपस्थिति में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केक काटकर प्रसाद बांटा। इसके बाद भक्ति के उत्साह और आस्था के सैलाब के साथ बजरंग बली के जयघोष के साथ मंदिर परिसर से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। मंत्री और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य अतिथि भगवान बालाजी के स्वर्ण रथ पर सवार हुआ और यात्रा आगे बढ़ी। भक्तों का सैलाब भगवान का स्वर्ण रथ हाथों से खींचने को आतुर नजर आया। यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे। वहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही श्री बालाजी धाम मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए जुट गई। मंदिर परिसर में प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।


भगवान श्री बालाजी की शोभायात्रा में भक्तजन आस्था की गंगा में डुबकी लगाते झूमते गाते हुए चल रहे थे। भक्तों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और पूरा वातावरण केसरिया नजर आने लगा। भगवान बालाजी के स्वागत में शहर में जगह-जगह प्रसाद के स्टाॅल भी लगाए गए, इन पर अलग-अलग तरह के व्यंजन प्रसाद के रुप में वितरित किए गए। कहीं मिष्ठान बट रहा था तो कहीं पर आलू पूरी और सब्जी, कहीं कढी चावल थे तो कहीं पर शीतल पेय की बोतलों के साथ आइसक्रीम और टोफियां व चाॅकलेट बांटी जा रही थीं। बड़े-बड़े डीजे भी युवकों की टोलियों के साथ यात्रा में शामिल नजर आए। ये यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर नवीन मंडी स्थल, मुनीम काॅलोनी, जैन कन्या इंटर काॅलेज, बड़ा डाकखाना, गौशाला रोड, नंदी स्वीट्स, पुरानी गुड मंडी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चैड़ी गली, बिंदल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चैराहे से गौशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड से मोती महल सराफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चैक, बालाजी चैक, थाना सिविल लाइन से गांधी काॅलोनी पुल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी काॅलोनी मेन रोड, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, मंडी बिजली घर के बराबर से बड़ा डाकखाना होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, उद्यमी भीमसेन कंसल, कुलदीप गोयल, सतीश गोयल, गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, रजत गोयल, भाजपा नेता राहुल गोयल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। यात्रा में श्री बालाजी धाम मंदिर परिवार से चंद्रकिरण गुरूजी संस्थापक, सुरेश चंद बंसल संरक्षक, हरिशंकर तायल प्रधान, राकेश अरोड़ा कोषाध्यक्ष, विजय बंसल मंत्री, उद्योगपति भीमसेन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एडवोकेट, श्याम लाल गोयल, नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, चाचा जेपी गोयल, लोकेश उर्फ लक्की, मनोज खंडेलवाल, कुलदीप कुमार, कैलाश गुप्ता, नवीन बिन्दल, शिवम गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा, रजत राठी, रजत गोयल सहित तमाम पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा। भीम सेन कंसल ने बताया कि 7 अप्रैल को मंदिर परिसर में भजन संध्या और 8 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित होगा। 

Similar News