दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने किया गांव अलमासपुर में वृक्षारोपण
दीप चन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने हरीतिमा अमृत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज गांव अलमासपुर टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में वृक्षारोपण किया।;
मुजफ्फरनगर। दीप चन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने हरीतिमा अमृत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज गांव अलमासपुर टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में वृक्षारोपण किया।
मिली जानकारी के अनुसार 82 एनसीसी बटालियन के ऑफिसर कमांडिंग कर्नल सुगंध शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल बकुल गोसाई के आह्वान पर हरीतिमा अमृत वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने थर्ड ऑफिसर वाजिद अली के मार्गदर्शन में अलमासपुर टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में सागौन, शीशम, अमरूद, पीपल, यूकेलिप्टस, गुडहल आदि के पौधों का रोपण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, बी.एस.एन.एल. के एसडीओ विमल त्यागी और एनसीसी प्रशिक्षण स्टाफ हवलदार राजेन्द्र कुमार ने कैडेट्स को पर्यावरण का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।