मुकदमा करने पर हुई तकरार, धारदार हथियार से बहु पर वार

Update: 2022-06-14 13:06 GMT
मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने अपने पति और अन्य ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसकी हत्या के इरादे से धारदार हथियार से सिर पर वार कर चोट पहुंचाई गयी है। विवाहिता का कहना है कि उसके द्वारा 8 साल पहले कराये गये मुकदमे की रंजिश को लेकर ही ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं और उसकी हत्या की साजिश रचकर उस पर हमला किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।


थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटावा निवासी सुमन उर्फ पिंकी ने पुलिस को की गयी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 28 मार्च 2004 को इटावा गांव निवासी सुकपाल के पुत्र राजीव कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई। शादी के बाद वह अपनी ससुराल में रह रही थी। पति राजीव कुमार से उसको शादी के बाद दो बेटियां प्रिया (15) और वंशिका (11) हैं। आरोप है कि शादी के बाद पति और अन्य ससुराल वालों ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया। आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसी से परेशान होकर वह मायके चली गयी थी और उसने अपने पति और ससुराल वालों के लिए एक मुकदमा जनपद शामली के थाना बाबरी में साल 2014 में दर्ज कराया था। इसके बाद ससुराल के लोग उसको मायके से ले गये। वह अपने पति के साथ ही ससुराल में रह रही है, जबकि मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने के लिए अक्सर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। पिंकी ने आरोप लगाया कि 13 जून को सुबह 9.30 बजे उसके साथ पति राजीव कुमार, सास संतोष पत्नी सुकपाल और देवरानी सुमन पत्नी अजेन्द्र ने कहासुनी शुरू कर दी। पिंकी का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गयी और जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर धारदार हथियार से वार भी किया गया। इससे उसको काफी चोट आयी। पिंकी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति राजीव, सास संतोष और देवरानी सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Similar News