गाजियाबाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिस मे आज मुजफ्फरनगर सहित 13 जिलो की पासपोर्ट से जुड़े लंबित मामलों की बिना अपॉइंटमेंट होगी सुनवाई
गाजियाबाद। गाजियाबाद में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस मे आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हापुड़ चुंगी स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पासपोर्ट अदालत लगाई जाएगी जिसमे पासपोर्ट से जुड़े लंबित मामलों की बिना अपॉइंटमेंट सुनवाई होगी। पासपोर्ट कार्यालय के अनुसार, मई महीने तक करीब 15 हजार 600 फाइलें पेंडिंग थीं। 3 जून को पहली पासपोर्ट अदालत लगाकर दो हजार फाइलें निपटाई गईं। शेष फाइलों को निपटाने के लिए दूसरी पासपोर्ट अदालत 10 जून को लगाई जा रही है। इसमें फाइल पेंडेंसी निपटाने के लिए आवेदक को अपने मूल दस्तावेज लेकर जाना होगा।
13 जिलों के आवेदक आ सकते हैं आज
वरिष्ठ अधीक्षक पासपोर्ट दीपक चंद्रा के अनुसार जिन लोगों को रूटीन अपॉइंटमेंट की डेट मिली हुई है, वे इस पासपोर्ट अदालत में न आएं। यह पासपोर्ट अदालत सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनकी फाइलें किसी न किसी वजह से महीनों-सालों से अटकी पड़ी है। गलत पता, पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट में परेशानी आने या कोई डॉक्यूमेंट्स अधूरा होने की वजह से पासपोर्ट फाइल अटकी हुई है तो ऐसे लोग इस अदालत में आ सकते हैं। इस पासपोर्ट अदालत में गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडाए अलीगढ़, आगरा, हाथरस, मथुरा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ के लोग अपनी पासपोर्ट फाइल की पेंडेंसी निपटाने के बाबत आ सकते हैं।