आजम खां बेहतर, अब्दुल्ला फिट

Update: 2021-05-12 09:51 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की हालत अब बेहतर है। वह कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। उनकी स्थिति पर लगातार डॉक्टर नजर रखे हुए हैं और लगातार जानकारी दे रहे हैं। आज बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। आजम खान में आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। वो भोजन ले रहे हैं। हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि 72 घंटे अहम हैं। मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आज़म के लिए डॉ राकेश कपूर ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बेहतर है। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया गया कि उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉ राकेश कपूर ने बताया था कि आजम खान का कोविड वार्ड के आईसीयू में इलाज चल रहा है। निमोनिया के चलते ऑक्सीजन लेवल कम हुआ है। अगले 72 घंटे इलाज़ के लिहाज से काफी अहम हैं।

Similar News