अखिलेश यादव के समक्ष मुश्किल खड़ी करेंगी अपर्णा

Update: 2022-01-20 12:53 GMT

लखनऊ । पिछले चुनाव में चाचा शिवपाल और इस बार छोटी बहू अपर्णा यादव क्या अखिलेश यादव के समक्ष मुश्किल खड़ी करेंगी?

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पांच साल बाद 2022 में भी अखिलेश के साथ ही कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था। योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने को अखिलेश यादव का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा था। लेकिन अपर्णा यादव ने ऐसा झटका दिया है जिसका अखिलेश यादव के पास शायद कोई जवाब नहीं होगा। अर्पणा घर की पार्टी को किनारे रखते हुए बीजेपी में आ गईं। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के इस तगड़े काउंटर अटैक का असर ये हो रहा है कि अब लोग अखिलेश से ही सवाल पूछ रहे हैं कि आप अपने घर को ही नहीं संभाल पा रहे हो।

अपर्णा यादव के बारे में आपको बता दें कि वो ब्रिटेन से पढ़ी हैं। इंटरनेशनल रिलेशनशिप एंड पॉलिटिक्स में मास्टर्स की है। चर्चा है कि अपर्णा लखनऊ कैंट से टिकट चाह रही थी लेकिन बात नहीं बनने पर वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज थीं। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। अपर्णा ने साल 2017 के चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन रीता बहुगुणा जोशी ने उनको मात देते हुए जीत हासिल की थी। अब क्या भारतीय जनता पार्टी अपर्णा यादव को चुनाव मैदान में उतारेगी?

Similar News