MUZAFFARNMAGAR-कांवड़ देखने गए युवक की गला काटकर नृशंस हत्या
सोमवार की सुबह मंसूरपुर में पुराने शराब ठेके के पास मिला खून से लथपथ शव, मचा कोहराम;
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान मंसूरपुर क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर नृशंस हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया। रात से गायब युवक की तलाश में परेशान परिजनों ने सुबह फिर से तलाश शुरू की तो शव पुराने शराब के ठेके के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या को लेकर रोष जताते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने के साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
सोमवार को सवेरे कांवड़ यात्रा के दौरान ही एक युवक की हत्या हो जाने की खबर से सनसनी फैल गई। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे के पास ही एक युवक का शव मिला, जिसका गला काटा गया था। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खानूपुर निवासी अंकुर सिंह पुत्र विनोद कुमार ने थाने में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 जुलाई की शाम करीब छह बजे उसका छोटा भाई 23 वर्षीय अनुज कुमार कांवड़ देखने के लिए घर से हाईवे खानूपुर मिल मंसूरपुर आया था। देर रात तक भी वो वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई, लेकिन रात में उसका कोई पता नहीं चला। 21 जुलाई की सुबह फिर से अनुज की तलाश में परिजनों ने भागदौड़ शुरू की और ग्रामीण भी उनके साथ जुट गये। इसी तलाश के दौरान गुरूकुल के पीछे स्थित पुराने शराब ठेके के बराबर में अनुज का शव पड़ा मिला। अंकुर ने पुलिस को बताया कि अनुज का गला काटकर उसकी हत्या की गई। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। अनुज का खून से लथपथ शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया।
युवक की हत्या की सूचना से पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। मंसूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री मय फोर्स मौके पर पहुंचे और हंगामा करते परिजनों एवं ग्रामीणों को ासमझा बुझाकर शांत करते हुए युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसएचओ सुभाष अत्री ने बताया कि युवक देर रात कावंड़ मेला देखने के लिए घर से हाईवे पर आया था और सोमवार की सुबह उसका शव शराब ठेके के पास बरामद हुआ है। उसके शरीर पर चाकू के कई वार मिले हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस जल्द ही प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।