26 जुलाई को मुजफ्फरनगर में सभा करने आ रहीं इकरा हसन

सपा जिला कार्यालय पर मनाया जायेगा संविधान मान स्तंभ दिवस, संगठन ने की तैयारी;

Update: 2025-07-21 09:24 GMT

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर के एडीएम द्वारा कार्यालय में मिलने के लिए आई समाजवादी पार्टी की कैराना सीट से सांसद इकरा हसन के साथ की गई अभद्रता और इसके बाद करणी सेना के नेता योगेन्द्र यादव द्वारा इकरा को लेकर की गई असामाजिक टिप्पणी से रोष बना हुआ है। इसमें कांवड़ यात्रा के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुजफ्फरनगर सांसद हरेन्द्र मलिक महापंचायत का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में इकरा हसन 26 जुलाई को मुजफ्फरनगर मुख्यालय पर आयोजित सभा में शामिल होने के लिए आ रही हैं। संगठन इसके लिए अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा 26 जुलाई 2025 को ‘संविधान मान स्तंभ दिवस’ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर स्थित पार्टी कार्यालय, महावीर चौक पर सुबह 10 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें विशेष रूप से आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण और महत्व पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा की कैराना लोकसभा सीट से सांसद इकरा हसन मौजूद रहेंगी। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष एडवोकेट ज़िया चौधरी ने सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से कार्यक्रम में ससम्मान भाग लेने का अनुरोध किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सभा में इकरा हसन को कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान बचाओ संघर्ष के तहत पूरा समर्थन व्यक्त किया जायेगा और उनके लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन भी हो सकता है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन का खूफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है।

Similar News