शिक्षिका और फौजी के घर के ताले तोड़े, लाखों का माल साफ
गांव खुजेड़ा में बंद मकान को शातिर चोरों ने बनाया निशाना, शिक्षिका ने दर्ज कराया मुकदमा;
मुजफ्फरनगर। परिषद्ीय विद्यालय की शिक्षिका एवं फौजी के मकान में अज्ञात शातिर चोरों ने धावा बोल दिया। बंद मकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और इत्मीनान से दोनों के मकानों का सामान खुर्द बुर्द करते हुए लाखों रुपये का माल साफ कर दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ मजरा शाहपुर पीरपुर निवासी रीना पत्नी धर्मेन्द्र कुमार मोतला ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेड़ा स्थित बेसिक शिक्षा परिषद् के कम्पोजित विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। रीना यहां पर नौकरी होने के कारण ग्राम खुजेड़ा के ही निवासी वायुसेना में तैनात शिवकुमार पुत्र शेर सिंह के मकान में किराये पर निवास करती है। शिवकुमार वायुसेना में नौकरी के कारण अपने पोस्टिंग स्थल पर ही अपने परिवार के साथ रहते हैं और गांव के मकान में ताला डाला हुआ है। इसी मकान के एक हिस्से में रीना किराये पर रह रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान अवकाश हो जाने के कारण रीना 15 जुलाई को अपने कमरे में ताला डालकर अपने गांव बहादुरगढ़ चली गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने फौजी और शिक्षिका दोनों के ही मकान को खंगाल डाला।
शिक्षिका रीना ने ककरौली थाने में तहरीर देते हुए इस चोरी की घटना को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। रीना ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को वो मकान की चाबी अपने पडौसी प्रमोद कुमार पुत्र राजबीर निवासी खुजेडा को देकर अपने गांव चली गयी थी। 19 जुलाई को प्रमोद कुमार ने उनको फोन पर बताया कि मकान में चोरी हो गई है। सूचना मिलने के बाद रीना तुरंत ही अपने पति धर्मेंन्द्र मोतला पुत्र सरजीत सिंह के साथ गांव खुजेड़ा पहुंची तो देखा की उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था। शिक्षिका ने बताया कि जांच की तो उसके कमरे से कोई सामान चोरी नहीं किया गया था। ऊपर मकान मालिक के कमरे में जाकर देखा तो अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा था। प्रमोद कुमार भी साथ थे, उन्होंने शिव कुमार को फोन कर चोरी के सम्बंध में बताया तो उन्होंने जानकारी दी कि अलमारी में ज्वैलर्स के पर्स में उनके एवं बच्चों के सोने के कुछ जेवर रखे हुए थे, देखा तो वो वहां नहीं थे। ये अज्ञात चोरों द्वारा चुराये गये। शिक्षिका की तहरीर पर ककरौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।