अलीगढ़ की रैली में शामिल नहीं होेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी और बेटी के कोरोना संक्रमित होने के कारण अलीगढ़ में गुरुवार को आयोजित जनसभा में एहतियातन शामिल नहीं होने का फैसला किया है।;

Update: 2021-12-23 08:24 GMT

लखनऊ- समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी और बेटी के कोरोना संक्रमित होने के कारण अलीगढ़ में गुरुवार को आयोजित जनसभा में एहतियातन शामिल नहीं होने का फैसला किया है। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुये कहा, "परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे। आज की इगलास की 'सपा-रालोद' की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।" हालांकि अखिलेश ने अपनी कोरोना रिपोर्ट भी ट्विटर पर साझा की है। उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश कोरोना संक्रमित नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अखिलेश की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव तथा बेटी कोरोना संक्रमित पायी गयीं थीं। 

Tags:    

Similar News