मूलचंद रिसोर्ट पर आचार्य कैलाशानंद का मंगल आगमन

मंत्री कपिल देव के साथ ममता अग्रवाल ने परिजनों सहित लिया आशीर्वाद;

Update: 2025-05-24 11:55 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे मेरठ रोड पर स्थित मूलचंद रिसोर्ट ने हाल ही में अपनी सेवा के 22 साल का सफर पूर्ण किया। इस अवसर पर बीती रात महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद महाराज का मंगल आगमन होने के कारण मूलचंद परिवार आध्यात्मिक ऊर्जा से उत्साहित नजर आया।

श्री श्री 1008 निरंजन अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज बीती रात मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसोर्ट पर पहुंचे। यहां पर रिसोर्ट के मालिक दीप अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने परिवारजनों के साथ स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के मंगल प्रवेश पर उनका अभिनंदन, स्वागत और सत्कार किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे।


गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही भाजपा नेत्री एवं रिसोर्ट स्वामी ममता अग्रवाल ने बताया कि मूलचंद रिसोर्ट आवास पर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा कि उनका मार्गदर्शन में जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हुए हमें आध्यात्मिक विकास की ओर ले जाता है। उनकी शिक्षाएं हमें प्रेम, करुणा और सहानुभूति के महत्व को समझने में मदद के साथ एक बेहतर इंसान बनने की सीख देती हैं।


ममता अग्रवाल ने कहा कि प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री कैलाशानंद के दिव्य दर्शन और पावन सान्निध्य का सौभाग्य प्राप्त होने से आस्था का संचार हुआ। उनके आलोकमयी मुखमंडल से प्रसारित आध्यात्मिक ऊर्जा और ज्ञानवर्षा ने मन, मस्तिष्क और आत्मा को गहराई तक स्पर्श किया। महाराज श्री के साथ हुई यह प्रेरणादायी भेंट न केवल एक आध्यात्मिक अनुभव थी, बल्कि जीवन को एक नई दिशा देने वाली सीखों से परिपूर्ण भी रही। उनकी वाणी में छुपे गूढ़ तत्वज्ञान, संतुलित जीवन के सूत्र और सनातन संस्कृति के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है। ऐसे दिव्य संत के दर्शन का यह शुभ अवसर हम और हमारे पूर्ण मूलचंद परिवार को सदैव स्मरणीय रहेगा।

Similar News