कार सवार बदमाशों ने दिनदहोड़ की हथियारों के बल पर लूट
तीन बाइक सवारों को रोककर नगदी और मोबाइल फोन लूटे, पुलिस में मचा हड़कम्प;
मुजफ्फरनगर। छपार क्षेत्र में बरला बसेड़ा मार्ग पर शनिवार को दिन निकलते ही तीन अलग-अलग बाइक सवारों से कार सवार बदमाशों ने धारदार हथियारों के बल पर हजारों की नकदी और मोबाइल लूट लिए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ितों पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश हाईवे से होते हुए पुरकाजी की ओर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की सूचना बरला पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी, तो लूट की इन वारदातों को लेकर पुलिस में हड़कम्प मच गया। छपार थाना प्रभारी विकास यादव पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर टीमों को दौड़ा दिया। पीड़ितों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और पीड़ितों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गाड़ी के नम्बर को पुलिस द्वारा ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।