छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर छोटूराम डिग्री कॉलेज में हंगामा

छात्रा के साथ पहुंचे जाट महासभा के पदाधिकारियों ने शिक्षक पर की कार्यवाही की मांग;

Update: 2025-05-24 11:38 GMT

मुजफ्फरनगर। शामली जनपद के एक गांव की निवासी छात्रा से अश्लील हरकत करते हुए शारीरिक सम्बंध का दबाव बनाने के मामले में शनिवार को सरकूलर रोड स्थित चौ. छोटूराम डिग्री कॉलेज में भारी हंगामा हुआ। जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कॉलेज में पहुंचकर आक्रोश जताया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान और समाजसेवी विकास बालियान सहित दर्जनों लोग छोटूराम डिग्री कॉलेज गये। उनके साथ एक छात्रा भी थी। उन्होंने प्राचार्या से मिलकर पहले तो छात्रा के मानसिक उत्पीड़न को लेकर शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा किया। हंगामा होने की सूचना पर पहले सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार और फिर सीओ सिटी राजू कुमार साव मौके पर पहुंचे। यहां लोगों कोे समझाने का पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस के सामने भी छात्रा के शोषण की आवाज उठाते हुए हंगामा जारी रखा।


पीड़ित छात्रा ने मीडिया को दिये बयान में बताया कि कॉलेज में मशरूम कल्टीवेशन की शिक्षा देने वाले शिक्षक डॉ. दुष्यंत कुमार उसको परेशान कर रहे हैं। वो लगातार उसके साथ अश्लील बातें करते हैं, कॉलेज आती हूं तो वो अपने पास बुलाने के लिए तरह तरह से दबाव बनाते हैं, घर जाने पर वो आधी रात तक भी वीडियो कॉलेज और मैसेज करते हैं, व्हाटसएप चैट करते हुए गंदी बातें करते हैं। उसने विरोध किया तो उसको परीक्षा में फेल कराने की धमकी दी गई। कई बार अपने कमरे पर आने के लिए कहा और शारीरिक सम्बंध के लिए दबाव बनाया गया। उसने कहा कि वो तो इस साल अपनी शिक्षा पूर्ण कर कॉलेज से जा रही हैं, लेकिन आगे दूसरी छात्राओं का शोषण न हो, इसलिए वो आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही चाहती हैं। एसएचओ सिविल लाइन आशुतोष कुमार ने बताया कि शामली जनपद के एक गांव की छात्रा छोटूराम महाविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रही है। छात्रा ने एक शिक्षक डॉ. दुष्यंत कुमार पर अश्लील हरकतें करते हुए उसका मानसिक शोषण करने के आरोप लगाये हैं। कॉलेज में ही छात्रा ने तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है।  

Similar News