MUZAFFARNAGAR-पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
दिल्ली से मुजफ्फरनगर लौटते समय दिल्ली देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा, मेरठ किया रैफर;
मुजफ्फरनगर। मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कट के पास एक तेज रफ्तार वैन्यू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ आ रही काली रंग की वैन्यू कार संख्या डीएल 8सी एएक्स 8889 नावला कट के समीप अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक यूके लिप्टिस के बड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर लगने के कारण कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर आये पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया। उनकी हालत गंभीर थी।
एसएचओ मंसूरपुर सुभाष अत्री ने बताया कि कार में सवार तीन युवक इस दुर्घटना में घायल हो गए, जिनकी पहचान काव्य कर्णवाल, पुत्र राजीव, निवासी लाल बाग, गांधी कॉलोनी, सूर्याश पुत्र धर्मेंद्र निवासी जाट कॉलोनी, मुजफ्फरनगर और मधुराम शर्मा पुत्र सुशील कुमार निवासी कृष्णा कुंज अलवर रोड, जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। मन्सूरपुर पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए खतौली सीएचसी भिजवाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा वाहन की तेज रफ्तार और चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।