कम्हेड़ा गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात में 6 ट्यूबवेलों से सामान चोरी

ककरौली पुलिस के प्रति पनप रहा आक्रोश, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस पर लापरवाही के आरोप;

Update: 2025-07-06 09:40 GMT

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र इन दिनों चोरी की वारदातों से बुरी तरह जूझ रहा है। बीती रात कम्हेड़ा गांव में चोरों ने एक साथ छह ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर वहां से कीमती उपकरण और सामान चुरा लिए। ग्रामीणों ने घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गहरा रोष जताया है और थाना प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे रातों-रात खेतों में जाकर बिना किसी डर के चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कम्हेड़ा निवासी किसान देवपाल ने बताया कि अब रातभर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। पिछले महीने भी इसी क्षेत्र में भाजपा नेता सहित कई किसानों की ट्यूबवेलों से चोरी की घटनाएं हुई थीं। ग्रामीणों के अनुसार उस समय भी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया और न ही किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई की।

परेशान ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं कि जब योगी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त दावे कर रही है, तब ककरौली थाना क्षेत्र में चोर इतनी आज़ादी से कैसे घूम रहे हैं? कई ग्रामीणों ने तंज करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में चोर बेखौफ कैसे? घटनाओं की बढ़ती संख्या के बावजूद ककरौली पुलिस की चुप्पी और निष्क्रियता ने ग्रामीणों में गुस्सा भर दिया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि थाने में शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि आने वाले दिनों में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे सामूहिक रूप से थाना ककरौली के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे।

Similar News