हरदोई में आनर किलिंग, बेटी का सिर लेकर थाने पहुंचा पिता

पिता ने अपनी बेटी को आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो वह गुस्से पर काबू नहीं रख पाया और फरसा उठाकर बेटी का कत्ल कर दिया।;

Update: 2021-03-03 16:37 GMT

लखनऊ। हरदोई जिले के महिला थाना क्षेत्र में बुधवार को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां पिता ने 18 वर्षीय बेटी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद बेटी का सिर लेकर महिला थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी बेटी की अपने ही हाथों हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस व्यक्ति के हाथों में युवती का सिर देखकर सन्न रह गयी। उसके दोनों हाथ खून से सने हुए थे।

सर्वेश की यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। यह मामला ग्राम पांडेतारा का है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संबंधित थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची, तो देखा कि मौके पर युवती का धड़ और खून पड़ा था। ग्राम पांडेतारा निवासी सर्वेश ने अपनी बेटी को गांव निवासी आदेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद वह आगबबूला हो उठा और उसने गुस्से में फरसा उठाकर बेटी गर्दन पर जोरदार वार किया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। बेटी की हत्या करने के बाद सर्वेश उसका सिर लेकर महिला थाने जा पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। आरोपी पिता से भी पूछताछ की गई। 

Similar News