राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के रूप में कपिल सिब्बल ने किया आज नामांकन
कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल अब समाजवादी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा में जाएंगे। वह लखनऊ पहुंच चुके हैं और उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। श्री सिब्बल ने कहा, ''मैं 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हूं। आज निर्दलीय राज्यसभा के लिए नामांकन किया हूं।;
लखनऊ- कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल अब समाजवादी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा में जाएंगे। वह लखनऊ पहुंच चुके हैं और उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। श्री सिब्बल ने कहा, ''मैं 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हूं। आज निर्दलीय राज्यसभा के लिए नामांकन किया हूं। समाजवादी पार्टी सहयोग कर रही है। अखिलेश यादव का शुक्रिया।'' उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की उत्तर प्रदेश से 11 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन कल शुरू हुआ था।