शिवभक्तों को रुद्राक्ष माला भेंट कर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया अभिनंदन

कांवड़ सेवा शिविरों के समापन अवसर पर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश, मांगा सहयोग;

Update: 2025-07-22 10:42 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर में भक्ति और सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने शिवभक्तों को रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनका अभिनंदन किया। श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में पालिकाध्यक्ष ने विभिन्न कांवड़ सेवा शिविरों के समापन अवसर पर शामिल होकर न केवल आयोजकों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि जनमानस को स्वच्छता, सेवा और सामाजिक समर्पण का प्रेरक संदेश देते हुए स्वच्छ शहर की कल्पना को साकार करने के लिए जनसहयोग मांगा।

नगर में शिवभक्ति की अनोखी छटा उस समय देखने को मिली जब नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर शिवभक्तों का शिव चौक पहुंचने पर रुद्राक्ष माला से अभिनंदन कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने श्रद्धा से ओतप्रोत इस यात्रा की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि रुद्राक्ष माला शिव भक्ति की प्रतीक है, जो कांवड़ियों की आस्था व संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करती है।


शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में स्व. पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप की पुण्य स्मृति में ‘चितरंजन स्वरूप विचार मंच’ द्वारा आयोजित निःशुल्क कांवड़ सेवा शिविर के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर उन्होंने श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समर्पण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सभासद मनोज वर्मा, समाजसेवी कार्तिक स्वरूप, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, अलका शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Full View

नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित सेवा शिविर के समापन अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल आस्था नहीं, अपितु समाज सेवा, अनुशासन और स्वच्छता का भी प्रतीक है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर श्रद्धालु को सम्मान और स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो। यहां आयोजकों द्वारा उनको सम्मानित किया और बताया कि यह शिविर जीरो प्लास्टिक वेस्ट और नशा मुक्त वातावरण में आयोजित किया गया। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक और नशा छोड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।


शिवचौक पर वैश्य समाज द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का समापन भी गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। शिविर में हजारों कांवड़ियों को चिकित्सा सेवा एवं दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, अंकुर दुआ, मोहन तायल, रजत गोयल, भीमसेन कंसल, कार्तिक स्वरूप, रेणु गर्ग, सभासद योगेश मित्तल, मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वैश्य सभा अध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभी सेवा शिविर आयोजकों को बधाई देते हुए स्वच्छता को धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए अपील करते हुए कहा कि ष्श्रद्धा और स्वच्छता दोनों साथ चलें, तभी कांवड़ यात्रा का उद्देश्य पूर्ण होगा। श्रद्धा और स्वच्छता का समन्वय ही सच्ची सेवा है। उन्होंने नगरवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागने और अपने घर व दुकान के आसपास स्वच्छता में सहयोग करने का संकल्प लेने का आह्नान भी किया। 

Similar News