इकरा हसन की सभा के लिए सपाइयों ने की बड़ी तैयारी
26 जुलाई को सपा कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम में जुटेगी बड़ी भीड़;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 जुलाई के दिन होने वाले संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु एक विशेष मीटिंग सपा कार्यालय महावीर चौक पर जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक के संचालन में संपन्न हुई। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना से सांसद इकरा हसन उपस्थित रहेंगी। इसके लिए पार्टी ने बड़ी तैयारी की है और इसमें ऐतिहासिक भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मीटिंग को जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह प्रदेश सचिव नौशाद अली ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 जुलाई के संविधान मान स्तंभ दिवस पर पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी लोकसभा सांसद इकरा हसन होंगी। कार्यक्रम में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा पीडीए के अधिकारों, हिस्सेदारी तथा आरक्षण एवं संविधान पर लगातार कुठाराघात से जनता को सचेत करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प दिलाया जाएगा।
मीटिंग में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नीटू,पवन बंसल, शमशेर मलिक, अंकित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा नेता यशपाल चौधरी, मीर हसन समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा समाजवादी अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष संदीप डबास एडवोकेट, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, वसीम राणा, समाजवादी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक, हुसैन राणा समाजवादी सोशल मीडिया प्रभारी नावेद रंगरेज, महासचिव यूथ बिग्रेड रवि कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।