मुजफ्फरनगर। एक बार फिर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है।
इसके तहत इंस्पेक्टर उम्मेद यादव प्रभारी डीसीआरबी बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार साइबर सेल प्रभारी और किरण पाल सिंह प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ बने हैं। इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह प्रभारी सीसीटीएनएस व इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा प्रभारी स्वाट सेल होंगे। इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार गौतम, इंस्पेक्टर बबलू सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेजा है। महिला इंस्पेक्टर ममतेश प्रभारी महिला सहायता सम्मान प्रकोष्ठ बनाई गई हैं।