साइबर अपराधों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम जिले में शुरू

एसएसपी ने बताया कि किसी भी नागरिक जिसके साथ साइबर अपराध हुआ, को किसी थाने जाने की जरूरत नहीं है। वह केवल साइबर हेल्प सेंटर पे जाएं और साइबर हेल्पलाइन न. - 9454401617 पर कॉल करे और अपनी घटना तत्काल बता दें।

Update: 2021-06-10 09:41 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराध संबंधी किसी भी समस्या के लिए सिंगल विंडो सिस्टम जिले में लागू किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि इसके लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर - 9454401617 पर किसी भी साइबर अपराध की सीधे शिकायत की जा सकती है।

जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम साइबर सेल बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी नागरिक जिसके साथ साइबर अपराध हुआ, को किसी थाने जाने की जरूरत नहीं है। वह केवल साइबर हेल्प सेंटर पे जाएं और साइबर हेल्पलाइन न. - 9454401617 पर कॉल करे और अपनी घटना तत्काल बता दें। घटना से संबंधित कार्यवाही साइबर हेल्प सेंटर करेगा और वादी को एफआईआर की प्रति भी यहीं से मिल जायेगी। यह केंद्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित है।

Similar News