आज फिर कोरोना बड़े हमले की तरफ, महावीर चौक पर मिले 30 पाॅजिटिव

वर्तमान में जनपद में 614 कोरोना एक्टिव केस हो चुके हैं। पिछले कई दिनों से लगातार 50 या इससे अधिक केस मिल रहे हैं।

Update: 2020-08-31 08:41 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण भयानक से भयावह होता जा रहा है। 29 अगस्त को कोरोना का जनपद में पहला वनडे शतक लगा था, आज फिर से कोरोना बड़े हमले की तरफ बढ़ता जा रहा है। शहर में एक ही स्थान पर एक बजेे तक की गयी रैपिड टेस्टिंग में 30 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है।

बता दें कि वर्तमान में जनपद में 614 कोरोना एक्टिव केस हो चुके हैं। पिछले कई दिनों से लगातार 50 या इससे अधिक केस मिल रहे हैं। 29 अगस्त को तो जनपद में सारे ही रिकाॅर्ड टूट गये। इस दिन यहां पर जिला कारागार पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ था और जनपद में कोरोना का यह पहला वन डे शतक था। इस दिन 133 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से पूरी सनसनी फैल गयी थी। ऐसा ही कुछ आज भी नजर आ रहा है। सोमवार को महावीर चैक स्थित कोविड ओपन टेस्ट सेंटर में दोपहर एक बजे तक 101 लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया गया है। यहां पर 30 प्रतिशत लोगों की रैपिट एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यहां पर दो पारियों में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। यह रिपोर्ट एक बजे तक के कैम्प की ही है। इसी संख्या ये यह संभावना बन रही है कि आज फिर से जनपद में भारी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News