दलित बस्ती की पानी की टंकी प्रधान ने की बंद, पानी को तरस रहे परिवार
लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, पेयजलापूर्ति बहाल कराने की मांग;
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी की दलित बस्ती के निवास कर रहे परिवारों की महिलाओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय आकर डीएम के नाम दिये प्रार्थन पत्र में आरोप लगाये कि भीषण गर्मी के बावजूद भी ग्राम प्रधान ने रंजिशन उनके क्षेत्र की पानी की टंकियों को बंद कर जल आपूर्ति को बंद कर दिया है। इस कारण गर्मी में भी परिवारों को पेयजलापूर्ति के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगों ने डीएम से पेयजलापूर्ति को बहाल करने के साथ ही जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
खाईखेड़ी गांव निवासी दलित बस्ती के परिवारों की महिलाओं डोली, बालेश, नीता, कान्ता, कौशल, सुभाष, तुलसी, सुरेश देवी सहित अन्य महिलाओं ने शनिवार को कचहरी पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम के नाम दिये प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान धीरज त्यागी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा दलित बस्ती की पेयजलापूर्ति रंजिशन बंद करा दी गई है। महिलाओं ने कहा कि उनकी बस्ती में सफाई भी नहीं कराई जाती है। पानी की टंकी से सप्लाई बंद होने के कारण उनको गर्मी में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की टंकी पर तैनात आपरेटर तुलसीराम को 2021 से वेतन ही नहीं दिया गया है, क्योंकि वो भी एससी वर्ग से आता है। ग्रामीण महिलाओं ने डीएम से मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने और दलित बस्ती की पेजलापूर्ति बहाल कराने की मांग की है।