बारिश में भी जनसेवा में जुटे विधायक मदन भैया, गांव-गांव जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं
खतौली। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के लोकप्रिय विधायक मदन भैया ने रविवार को बारिश के बावजूद जनसेवा का कार्य जारी रखा। उन्होंने खतौली कैंप कार्यालय एवं जानसठ डाक बंगले पर पहुंचकर आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर मौजूद लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
विधायक मदन भैया ने जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं और कठिनाइयों को समझने का प्रयास किया। आमजन ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर विधायक ने संवेदनशीलता से प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, विधायक दिनभर जनसंपर्क में व्यस्त रहे। खतौली ऑफिस, खतौली भूड स्थित राजेश फार्म हाउस में ओमपाल प्रजापति की तेरहवीं में शामिल होकर उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। दाहोड गांव में आयोजित जाहरवीर गोगामेड़ी मेले का विधिवत उद्घाटन किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पिपल्हेड़ा, ककराला, अंती, गढ़ी देहात जानसठ, जानसठ गेस्ट हाउस, मंसूरपुर, जोहरा सहित अन्य कई गांवों का भ्रमण किया और वहां लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए।